नई दिल्ली, 02 मई (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ जर्मनी गए विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने सोमवार को अपनी समकक्ष एनालेना बेरबॉक से मुलाकात की। इस दौरान विदेश मंत्री ने उनके साथ यूक्रेन संघर्ष और हिंद प्रशांत के विषय पर चर्चा की।
विदेश मंत्री ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान द्विपक्षीय सहयोग सहित यूक्रेन संघर्ष तथा इंडो-पैसिफिक पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि दोनों विदेश कार्यालयों के बीच सीधे एन्क्रिप्टेड कनेक्शन को लेकर समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। अंतर-सरकारी परामर्श में इसकी पूर्ण रिपोर्टिंग करेंगे।
इसके अलावा विदेश मंत्री ने अपने जर्मनी की आर्थिक सहयोग एवं विकास मंत्री स्वेंजा शुल्ज़ से भी मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जलवायु एक्शन, लचीली एवं विश्वसनीय आपूर्ति श्रृंखला, तीसरे देश की भागीदारी और यूक्रेन संघर्ष के आर्थिक प्रभाव पर चर्चा की।