नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)। चीफ जस्टिस एनवी रमना ने देशभर के हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस से आग्रह किया है कि वो हाई कोर्ट के जजों के खाली पदों को भरने के लिए जल्द सिफारिश करें।
देश भर के हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस के कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए चीफ जस्टिस एनवी रमना ने कहा कि एक साल से कम समय में 126 हाई कोर्ट के जस्टिस की नियुक्ति हुई है। सुप्रीम कोर्ट में एक साल में 9 जजों की नियुक्ति हुई है और देश भर के 10 हाई कोर्ट को चीफ जस्टिस इस साल मिले हैं। हम जल्दी ही 50 और नियुक्ति करने की उम्मीद कर रहे हैं।
चीफ जस्टिस ने कहा कि हमने पहली बार जजों के खाली पदों को भरने के बारे में हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को कहा था कि वह सिफारिश जल्दी भेजें और कई हाईकोर्ट ने सराहनीय प्रयास किए हैं। चीफ जस्टिस रमना ने कहा कि जब से उन्होंने चीफ जस्टिस रमना के तौर पर काम संभाला है तब से 180 नामों की सिफारिश हाईकोर्ट के जस्टिस के तौर पर करने के लिए की गई है।