नई दिल्ली, 29 अप्रैल (हि.स.)।कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर स्कूली बच्चों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने को लेकर राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग (एनसीपीसीआर) ने राज्यों एवं केन्द्रशासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों और शिक्षा अधिकारियों को पत्र लिखा है।
एनसीपीसीआर के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने शुक्रवार को भेजी गई चिट्ठी में राज्यों के मुख्य सचिवों को स्कूलों में कोरोना के मद्देनजर सभी उपाय करने के निर्देश दिए हैं। इस संबंंध में किए गए उपायों पर सचिव से 31 मई तक रिपोर्ट मांगी है।
प्रियंक कानूनगो ने बताया कि कोरोना के बाद खुले स्कूलों में बच्चों की सुरक्षा के लिए किए गए इंतजाम सुनिश्चित करने के लिए राज्यों के शिक्षा अधिकारियों को भी चिट्ठी लिखी गई है। इसके साथ स्कूलों के प्रशासन से स्कूलों के ट्रांसपोर्टरों को भी कोरोना संक्रमण अनुरूप उपाय सुनिश्चित करने के बारे में लिखा गया है। इस संबंध में सभी स्कूलों से 31 मई तक रिपोर्ट देने को कहा गया है।