मुंबई, 29 अप्रैल (हि.स.)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2022 में गुरूवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 4 विकेट से हराने के बाद, दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज रोवमैन पॉवेल ने कहा कि मैच में यह एक मुश्किल शुरुआत थी, लेकिन उन्हें खुद पर विश्वास था।
कुलदीप यादव के चार विकेट और डेविड वार्नर और रोवमैन पॉवेल की धमाकेदार पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स को चार विकेट से शिकस्त दी।
147 रनों का लक्ष्य छोटा लग रहा था लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के लिए इसका पीछा करना आसान नहीं था। पॉवेल तब बल्लेबाजी करने आए जब दिल्ली ने डेविड वार्नर और ललित यादव दोनों को 9 गेंदों के अंतराल में खो दिया था। इसके बाद उमेश यादव ने ऋषभ पंत को आउट कर दिल्ली की राह और मुश्किल कर दी, लेकिन यहां से अक्षर पटेल और पॉवेल ने दिल्ली को मैच में वापसी और जीत दिलाई।
मैच के बाद पॉवेल ने कहा, “यह एक साधारण स्थिति थी जिसके लिए आपको धैर्य के साथ खेलने की आवश्यकता होती है। एक बार जब आप पिच के आदि हो जाते हैं तो बाउंड्री हमेशा आती रहेंगी। यह स्थिति इतनी मुश्किल नहीं थी। मैंने इसे अच्छी तरह से खेला।”
वेंकटेश अय्यर और श्रेयस अय्यर के खिलाफ छक्का लगाने वाले पॉवेल ने कहा, “उन्होंने हमें आउट करने की कोशिश में अपने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों के ओवर जल्दी समाप्त करा दिए और एक बार जब हमने अपने विकेट बचा लिए तो यह काम कर गया क्योंकि आप जानते हैं कि अंत में कुछ पार्ट टाइमर गेंदबाज आएंगे, जिनको आप आसानी से खेल सकते हैं।”
पॉवेल ने 16 गेंदों पर 33 रनों की नाबाद पारी खेली, जिसमें तीन छक्के और एक चौका शामिल है। उनकी यह पारी इसलिए भी खास रही कि उन्होंने अपने पिछले पांच मैचों में सिर्फ 31 रन बनाए थे।