धर्मशाला, 28 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) की डे क्रिकेट अकादमी के लिए वर्ष 2020-23 के लिए 34 क्रिकेटरों का चयन हुआ है। गौर हो कि अकादमी के लिए नौ साल से 14 वर्ष की आयु वर्ग के खिलाडियों के लिए बीते 24 अप्रैल को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में ट्रायल लिए गए थे। चयनित खिलाड़ियों में पुलकित शर्मा, रिधान जकारिया, अक्षत उपाध्याय, दीपक ठाकुर, शब्द, सौम्य कुमार, अरविंद ठाकुर, नमन कटरा, तन्मय, कर्तव्य, वैभव, आरव शानू, सारांश, दर्श जिंदल, ओमांश, तनिष्क गोस्वामी, आदित्य कुमार, साहिल, सक्षम, हर्षित, रक्षित, सृषांत, स्र्पश, अंश कौशल, विश्वास ठाकुर, कृवि, लक्ष्य, अंशुल, मानश मनकोटिया, श्लोक अवस्थी, आदिल महाजन, विर्शद शर्मा, सोहम मिश्रा तथा आयुष शामिल हैं।
एचपीसीए प्रवक्ता ने बताया कि चयनित खिलाड़ी 29 अप्रैल को स्टेडियम के मुख्य प्रवेश द्वार पर प्रवेश फार्म ले सकते हैं जिसे भरकर पहली मई को स्टेडियम में जमा करवाना होगा। इसके साथ खिलाड़ियों को दो पासपेार्ट साइज फोटो, बोनाफाइड प्रमाणपत्र, जन्मतिथि प्रमाणपत्र, आधार कार्ड तथा वर्तमान स्कूल प्रमाणपत्र साथ लगाने होंगे।