नई दिल्ली, 28 अप्रैल (हि.स.)। वीकली एक्सपायरी के दिन एक बार फिर घरेलू शेयर बाजार ने मजबूती का रुख दिखाया और 1.2 प्रतिशत से अधिक की बढ़त के साथ आज के कारोबार का अंत किया। बाजार ने आज के कारोबार की शुरुआत भी मजबूती के साथ ही की थी। शुरुआती डेढ़ घंटे तक के कारोबार में बाजार में लगातार उठापटक भी होता रहा, लेकिन इसके बाद जब बाजार ने गति पकड़ी, तो बिकवाली के तमाम दबाव को दरकिनार कर वह लगातार ऊपर की ओर चढ़ता चला गया। आज के कारोबार में सेंसेक्स ने 971 अंक से भी अधिक की तेजी दिखाई।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 476.92 अंक की तेजी के साथ 57,296.31 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में ही बाजार में बिकवाली का दबाव बनता नजर आया, जिसके कारण पहले 10 मिनट में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 57,019.43 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे इस सूचकांक में कुछ तेजी भी आई। लेकिन उसके बाद बाजार पर एक बार फिर बिकवाल हावी हो गए।
बाजार में बिकवाली का दबाव बनने की वजह से सेंसेक्स में गिरावट की स्थिति बन गई, जिसकी वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स आज के ओपनिंग लेवल से 334.98 अंक लुढ़क कर 56,961.33 अंक के स्तर तक पहुंच गया। हालांकि इसके बाद फिर शुरू हुई खरीदारी से सेंसेक्स को तुरंत ही सहारा भी मिला। बाजार में खरीदारी का ये दौर शाम 3 बजे के कुछ देर पहले तक लगातार जारी रहा।
लगातार हो रही खरीदारी के सपोर्ट से 3 बजे के थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 971.46 अंक की छलांग लगाकर आज के सर्वोच्च स्तर 57,790.85 अंक तक पहुंच गया। हालांकि आखिरी आधे घंटे के कारोबार में बाजार में मुनाफावसूली के चक्कर में जोरदार बिकवाली भी हुई, जिसके कारण सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर से करीब 270 अंक नीचे गिरकर 701.67 अंक की मजबूती के साथ 57,521.06 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 151.10 अंक की मजबूती के साथ 17,189.50 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। शुरुआती कारोबार में हुई बिकवाली का असर निफ्टी की चाल पर भी पड़ा और पहले 10 मिनट के कारोबार में ही ये सूचकांक गिरकर 17,100.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। लेकिन इसके बाद शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को कुछ सहारा मिला और ये सूचकांक उछल कर 17,125.60 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
निफ्टी की तेजी का ये दौर लंबा नहीं चला, क्योंकि इसके बाद एक बार फिर बाजार में बिकवाली शुरू हो गई। बिकवाली के इस दबाव ने निफ्टी को दोबारा गोता लगाने के लिए मजबूर कर दिया। बिकवाली के दबाव की वजह से सुबह 10 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक आज के ओपनिंग लेवल से 101.45 अंक लुढ़क कर 17,088.05 अंक के स्तर तक लुढ़क गया।
इस स्तर पर खरीदारों ने एक बार फिर बाजार में मोर्चा संभाला, जिससे निफ्टी की चाल एक बार फिर ऊपर की ओर बढ़ती नजर आई। आज के कारोबार की शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव का सामना कर रहे निफ्टी को इस खरीदारी से काफी सपोर्ट मिला और ये सूचकांक शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले तक लगातार ऊपर की ओर चढ़ता गया। बीच-बीच में बाजार में मामूली बिकवाली भी होती रही, लेकिन इस बिकवाली का निफ्टी की तेज चाल पर कोई खास असर नहीं पड़ा।
बिकवाली के मामूली दबावों का सामना करते हुए शाम 3 बजे के थोड़ी देर पहले ये सूचकांक 284.10 अंक की उछाल के साथ आज के सर्वोच्च स्तर 17,322.50 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी आधे घंटे के दौरान मुनाफावसूली के चक्कर में हुई बिकवाली ने निफ्टी को आज के सर्वोच्च स्तर से करीब 75 अंक नीचे धकेल दिया। इस तरह इस सूचकांक ने 206.65 अंक की मजबूती के साथ 17,245.05 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के बाद सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 26 शेयरों ने मुनाफा कमाकर हरे निशान में दिन के कारोबार का अंत किया। एचडीएफसी बैंक, एचसीएल, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा भारती एयरटेल के शेयर बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में भी तेजी का रुख बना रहा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 203.07 अंक की तेजी के साथ 24,616.87 अंक के स्तर पर और स्मॉलकैप इंडेक्स 35.77 अंक की मजबूती के साथ 28,778.04 अंक पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से 10 इंडेक्स बढ़त के साथ हरे निशान में बंद हुए, जबकि मीडिया इंडेक्स 3.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद हुआ।
दिनभर की खरीद बिक्री के बाद हिंदुस्तान युनिलीवर 4.51 प्रतिशत, एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस 4.34 प्रतिशत, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 3.97 प्रतिशत, यूपीएल 3.24 प्रतिशत और एशियन पेंट्स 3.16 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर बजाज ऑटो 1.82 प्रतिशत, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज 0.75 प्रतिशत, भारती एयरटेल 0.68 प्रतिशत, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.43 प्रतिशत और एचसीएल टेक्नोलॉजी 0.28 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।