राष्ट्र भाषा को लेकर दिए गए अभिनेता किच्चा सुदीप के बयान का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दरअसल हाल ही में किच्चा सुदीप ने ‘केजीएफ’ फ्रैंचाइजी की सफलता का हवाला देते हुए कहा था कि हिंदी अब राष्ट्रीय भाषा नहीं रही। बॉलीवुड अब पैन इंडिया फिल्म बना रहे है। वो लोग तमिल और तेलुगु में फिल्में डब कर सक्सेस के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं। फिर भी वह कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। लेकिन, आज हम लोग ऐसी फिल्में बना रहे हैं, जो हर जगह देखी और सराही जा रही है।’
किच्चा के इस बयान के बाद फिल्म इंडस्ट्री के साथ-साथ राजनितिक गलियारों में भी हलचल मच गई। वहीं किच्चा सुदीप के इस बयान को लेकर अभिनेता अजय देवगन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी और दोनों के बीच एक तरह से ट्विटर वॉर छिड़ गया। वहीं अब इस मामले में फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा का भी बयान सामने आया है। राम गोपाल वर्मा ने सोशल मीडिया पर सिलसिलेवार ट्वीट किया है। राम गोपाल वर्मा ने इस मुद्दे पर जारी विवाद पर दोनों सितारों में से साउथ एक्टर किच्चा सुदीप का समर्थन किया।
राम गोपाल वर्मा ने ट्वीट किया-‘तुम्हारे इस सवाल से बेहतर इस पॉइंट को नहीं समझाया जा सकता। क्या होता अगर आप अजय देवगन के हिंदी ट्वीट का जवाब कन्नड़ में देते। आपकी तारीफ बनती है। मुझे आशा है कि हर कोई यह समझ गया होगा कि कोई नॉर्थ साउथ नहीं है सिर्फ एक भारत है। ‘
इसके बाद राम गोपाल वर्मा ने अजय देवगन के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा- ‘मैं इस पर भरोसा करता हूं अजय। मैं आपको काफी समय से जानता हूं। मुझे पता है आपका वो मतलब नहीं था जो कुछ लोगों ने समझा है। भाषाएं क्षेत्रीय और सांस्कृतिक सुविधा से बाहर विकसित हुईं और हमेशा हमें जोड़ने का काम करती है न की तोड़ने का।’ सोशल मीडिया पर राम गोपाल वर्मा के ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं।