मुंबई, 27 अप्रैल (हि.स.)। महाराष्ट्र विधानपरिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर ने कहा कि राज्य सरकार भारतीय जनता पार्टी नेता किरीट सोमैया को तबाह कर देना चाहती है। इसी सिलसिले में किरीट सोमैया पर हमला किया गया था।
किरीट सोमैया पर हुए हमले के बाद बुधवार को भाजपा नेताओं के प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात की। इसके बाद प्रवीण दरेकर ने पत्रकारों को बताया कि किरीट सोमैया की सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार का पर्दाफाश कर रहे हैंै, इसलिए सरकार की योजना सोमैया को तबाह करने की है। प्रवीण दरेकर ने बताया कि उन्होंने राज्यपाल को सारी जानकारी दी है और राज्यपाल ने उनकी बात सुन कर लिया है।
प्रवीण दरेकर ने बताया कि किरीट सोमैया खार पुलिस स्टेशन को सूचना देकर वहां गए थे। पुलिस की जिम्मेदारी किरीट सोमैया को सुरक्षा देने की थी, लेकिन किरीट सौमैया पर हमला किया गया। इस हमले में किरीट सोमैया को जान से मारने की साजिश रची गई थी, लेकिन केंद्रीय सुरक्षा रक्षकों की वजह से उनकी जान बच गई है। इस मामले में मुंबई पुलिस आयुक्त को तत्काल उनके पद से हटाया जाना चाहिए और मामले की निष्पक्ष जांच की जानी चाहिए।