नई दिल्ली, 26 अप्रैल (हि.स.)। पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के खिलाफ सोमवार को खेले गए मुकाबले में यह उपलब्धि हासिल की।
धवन ने इस मुकाबले में नाबाद 88 रनों की पारी खेली। इस पारी के साथ ही धवन के चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ कुल 1029 रन हो गए हैं।
उन्होंने मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कुल 1018 रन बनाए हैं। रोहित के बाद दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज डेविड वार्नर हैं, जिन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ 1005 रन बनाए हैं।
सोमवार के मैच की बात करें तो बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब ने चेन्नई के खिलाफ पहली पारी में निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट पर कुल 187 रन बनाए। धवन ने 59 गेंदों पर 88 रनों की नाबाद पारी खेली. उन्होंने उसी मैच में अपने 6,000 आईपीएल रन भी पूरे किए। जवाब में चेन्नई की टीम 20 ओवरों में 6 विकेट पर 176 रन ही बना सकी।