Narendra Modi : प्रधानमंत्री ने ग्राम पंचायत छिपली और हरदीभाठा को किया पुरस्कृत

धमतरी, 24 अप्रैल (हि.स.)। पंडित दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए धमतरी जिले की ग्राम पंचायत छिपली व हरदीभाठा को भारत सरकार के पंचायती राज मंत्रालय की ओर से राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर पुरस्कृत किया गया।

जम्मू कश्मीर के साम्बा जिला के पल्ली से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ग्राम पंचायत छिपली के सरपंच संत कुमार नेताम व हरदीभाठा सरपंच मोनेन्द्र कुमार ध्रुव को वर्चुअल पुरस्कार से सम्मानित किया। ग्राम पंचायत छिपली व हरदीभाठा को गांव की साफ सफाई व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, स्टीट लाइट व्यवस्था, ई गवर्नेंस, शासन के योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन के लिए यह पुरस्कार दिया गया है।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष दिनेश्वरी नेताम, उपाध्यक्ष हुमीत लिमजा, सभापति मन्नू लाल यादव रेणुका ध्रुव एवं अनुभागीय अधिकारी राजस्व चंद्रकांत कौशिक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी एलएन पटेल पंचायत निरीक्षक आनंद साहू के साथ छिपली व हरदीभाठा के ह्रदयसाहू, गुरुप्रसाद साहू, त्रिभुवन बिसेन मनहरण साहू, हेमंत कुमार, छन्नूलाल, लीलाबाई, भरत कुमार ओमबाई, अमेरिका बाई, निर्भय सेन, रमेश कुमार सुग्रीव कुमार, अमरू राम के साथ हरदीभाठा व छिपली के ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *