Uddhav Thackeray : राणा दंपत्ति के विरुद्ध मुंबई में तीसरा मामला दर्ज

मुंबई, 24 अप्रैल (हि. स.)। अमरावती संसदीय क्षेत्र की सांसद नवनीत राणा तथा उनके पति विधायक रवि राणा के विरुद्ध मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में तीसरा मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में पुलिस छानबीन जारी है। राणा दंपत्ति के विरुद्ध मुंबई के अलावा पुणे व उस्मानाबाद में भी एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।

जानकारी के अनुसार राणा दंपत्ति ने शिवसेना अध्यक्ष तथा मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुंबई स्थित आवास मातोश्री में जाकर हनुमान चालीसा पढऩे की घोषणा की थी। राणा दंपत्ति ने मुंबई में स्थित खार में अपने आवास पर आकर मीडिया के समक्ष शिवसैनिकों को उकसाने वाला बयान जारी किया था। इसके विरोध में शिवसैनिकों ने राणा दंपत्ति के आवास पर तथा मातोश्री के बाहर घेरा बनाया था। इस मामले में खार पुलिस स्टेशन में राणा दंपत्ति के विरुद्ध पहली शिकायत विवादित वक्तव्य देने, उसके बाद दूसरी शिकायत सरकार तथा प्रशासन को चुनौती देने का दर्ज किया गया था। रविवार को खार पुलिस स्टेशन में राणा दंपत्ति के विरुद्ध सरकारी कामकाज में अड़चन डालने का एक और मामला दर्ज किया है। इसके अलावा उस्मानाबाद तथा पुणे में राणा दंपत्ति के विरुद्ध मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के प्रति अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। मुंबई में दर्ज दो मामलों में रविवार को बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट ने राणा दंपत्ति को 14 दिन तक न्यायिक कस्टडी में भेज दिया है। अन्य मामलों में राणा दंपत्ति को पुलिस गिरफ्तार करने वाली है। इसलिए आगामी दिनों में राणा दंपत्ति की मुसीबतें बढऩे के आसार बन गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *