–एक स्वर्ण, दो रजत और पांच कांस्य के साथ चौथा स्थान हासिल
प्रयागराज, 24 अप्रैल (हि.स.)। ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के मुक्केबाजों ने 8 मेडल प्राप्त किए। इस चैम्पियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के बॉक्सरों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए टीम चौथे स्थान पर रही।
रविवार को मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी डॉ शिवम शर्मा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नई दिल्ली में ऑल इंडिया रेलवे बॉक्सिंग चैम्पियनशिप 19 से 22 अप्रैल तक आयोजित थी। जिसमें 51 किलो भार वर्ग में जितेंद्र कुमार ने स्वर्ण पदक जीता। 57 किलो भार वर्ग में गौरव बिधूरी ने तथा आशीष कूल्हेरिया 71 किलो भार वर्ग में रजत पदक जीता। इसके साथ ही विनीत ने 80 किलो भार वर्ग में, कुलदीप ने 48 किलो भार वर्ग में, संदीप कुमार ने 60 किलो भार वर्ग में, बृजेश मीणा ने 86 किलो भार वर्ग में और सुपर हेवी वेट में अंकित कुमार ने कांस्य पदक जीता।
सीपीआरओ ने बताया कि आगरा के रहने वाले जीतेंद्र कुमार ने 51 किलो भार वर्ग के अपने फाइनल मैच में मनजीत कुमार पूर्वोत्तर रेलवे के बॉक्सर को पराजित कर स्वर्ण पदक हासिल किया। इस चैंपियनशिप में उत्तर मध्य रेलवे के 10 बॉक्सरों ने प्रतिभाग किया और जिसमें से आठ बॉक्सरों ने मेडल जीता। मुख्य कोच की भूमिका में अतुल सिद्धार्थ व सहायक कोच आशीष मिश्रा ने टीम का उत्साहवर्धन किया। खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर महाप्रबंधक प्रमोद कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें आगे भी राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसी प्रकार के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया।