नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। भारत ने संघर्षरत यूक्रेन और उसके पड़ोसी देशों को मानवीय राहत सामग्री ले जाने वाले जापान के वाणिज्यिक उड़ान वाले विमानों को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति दी है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी उच्चायोग के भंडारागार से मानवीय सहायता सामग्री लेने के लिए विमानों को मुंबई हवाई अड्डे पर उतरने की अनुमति देने के बारे में जापान से अनुरोध प्राप्त हुआ था। भारत ने आपूर्ति सांमग्री लेने के लिए वाणिज्यिक विमानों को अनुमति दी थी।
प्रवक्ता ने कहा कि यूक्रेन के लिए मानवीय सहायता ले जाने वाले जापानी वायुसेना के विमानों को भारतीय वायुक्षेत्र से गुजरने की अनुमति देने का भी अनुरोध प्राप्त हुआ था। तयशुदा नियमों के अनुसार इसकी अनुमति दी गई है।