नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। विदेश मंत्रालय ने अमेरिका के विवादास्पद सांसद इल्हान उमर के पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के दौरे की निंदा की है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अमेरिका के निचले सदन प्रतिनिधि सभा की सदस्य इल्हान उमर की पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) की यात्रा की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अमेरिकी सांसद अपने देश में यदि संकीर्ण मानसिकता वाली राजनीति करती हैं तो यह उनका अपना मामला है। यदि वह भारत की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता का उल्लंघन करती हैं तो इससे हमारा सरोकार बनता है। विदेश मंत्रालय इस दौरे की निंदा करता है।
प्रवक्ता ने दोहराया कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर जम्मू कश्मीर का एक हिस्सा है, जिस पर पाकिस्तान का अवैध कब्जा है।