Supreme Court : मस्जिदों सहित धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने को हिन्दू महासभा ने लिखा सुप्रीम कोर्ट को पत्र

नई दिल्ली, 21 अप्रैल (हि.स.)। अखिल भारत हिन्दू महासभा ने सुप्रीम कोर्ट में पत्र याचिका के जरिए मस्जिदों और दूसरे धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाने की मांग की है।

महासभा ने सुप्रीम कोर्ट को पत्र लिखकर कहा है कि इस्लाम की शुरुआत में लाउडस्पीकर नहीं था। कई देशों ने इस तरह से अजान पर रोक लगा रखी है। पत्र याचिका में मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की वैधता पर भी सवाल उठाया गया है। याचिका में कहा गया है कि लाउडस्पीकर के जरिए अजान करने से उन लोगों को समस्या होती है, जिन्हें दिल की बीमारी है। इसके अलावा अन्य मस्जिद और ईदगाहों के आसपास रहने वाले लोगों को भी लाउडस्पीकरों के जरिये अजान करने से परेशानी होती है।