धर्मशाला, 20 अप्रैल (हि.स.)। राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी एनसीए द्वारा अंडर-19 क्रिकेटरों के लिए आयोजित किए जाने वाले कैंप के लिए हिमाचल के चार क्रिकेटरों का चयन हुआ है। कैंप के लिए चयनित इन युवा क्रिकेटरों में दो खिलाड़ी कांगड़ा जिला से हैं जबकि एक मंडी और एक हमीरपुर जिला से संबंध रखते हंै। चयनित युवाओं में प्रवल सिंह और इन्नेश महाजन कांगड़ा जिला से जबकि मृदुल सरोच हमीरपुर और चिराग शर्मा मंडी जिला से है। कैंप का आयोजन नौ मई से दो जून तक होगा। वहीं कैंप में हिस्सा लेने से पूर्व इन चारों क्रिकेटरों का फिटनेस टेस्ट दो मई को धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में होगा। फिटनेस टेस्ट में पास होने के बाद ही यह सभी आठ मई को कर्नाटक के बैंगलुरू स्थित एनसीए कैंप में हिस्सा लेने के लिए रवाना होंगे।
उधर इन चारों के चयन पर एचपीसीए के अध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा कि हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के लिए यह गर्व की बात है कि हिमाचल के चार क्रिकेटरों का एक साथ एनसीए कैंप के लिए चयन हुआ है। उन्होंने इन चारों को एचपीसीए की ओर से शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि हिमाचल में एचपीसीए की ओर से युवा क्रिकेटरों को दी जा रही बेहतरीन सुविधाओं के कारण हिमाचल के क्रिकेटर क्रिकेट जगत में एक अच्छे मुकाम तक पंहुच रहे हैं। उन्होंने इसके लिए विशेष तौर पर पूर्व बीसीसीआई एवं एचपीसीए अध्यक्ष एवं वर्तमान में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का आभार जताया है।