Rajkot Airport : राजकोट हवाईअड्डे पर स्काईफ्लो सॉफ्टवेयर सिस्टम स्थापित

राजकोट / नई दिल्ली, 20 अप्रैल (हि.स.)। नई तकनीक के पंख कहलाने वाले स्काईफ्लो सॉफ्टवेयर सिस्टम सबसे पहले गुजरात के राजकोट हवाई अड्डे पर स्थापित किया गया। इससे एटीसी इकाई अन्य उड़ानों की स्थिति, निर्दिष्ट करके राजकोट आने या जाने वाले विमान के पायलट को निर्देशित करने में सक्षम होगी। यह आधुनिक सॉफ्टवेयर यातायात के साथ-साथ सुरक्षा नियंत्रण भी प्रदान करेगा।

दरअसल, हवाई क्षेत्र में भी यातायात बढ़ रहा है। ऐसे में हवाई यातायात को नियंत्रित करने के लिए गुजरात के राजकोट हवाई अड्डे पर पहली बार स्काईफ्लो सॉफ्टवेयर सिस्टम स्थापित किया गया है। यह सिस्टम हवा में ही फ्लाइट के दौरान पायलट को आवश्यक दिशा निर्देश देने में उपयोगी है। हवाईअड्डा निदेशक दिगंत बोरा के मार्गदर्शन में दिल्ली की एक टीम ने स्काईफ्लो नामक अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर सिस्टम विकसित किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *