नई दिल्ली, 19 अप्रैल (हि.स)। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को दिल्ली एजुकेशन सांग लॉन्च किया है। इस दौरान सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली से पहले देश और दुनिया में किसी ने भी अपना शिक्षा गीत नहीं तैयार किया है लेकिन ऐसा करना सभी की इच्छा रही होगी। सिसोदिया ने कहा कि उनकी सरकार ने 68 पन्ने की जो नई शिक्षा नीति बनाई है वह सभी बातें इस गीत के माध्यम में दर्शाने की कोशिश की गई है।
इस मौके पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा कि “आइए, देश के हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा देने की बात करें। शिक्षा के माध्यम से देश को आगे ले जाने की बात करें। दिल्ली का ये शिक्षा गीत ज़रूर सुनिएगा।”
उल्लेखनीय है कि ‘ये नन्हे फूल ही इक दिन नया भारत बनाएंगे, इरादा कर लिया है हम इन्हें ऐसा पढ़ाएंगे’ इस गीत को आलोक श्रीवास्तव ने लिखा है। शान और स्नेहा शंकर ने इस गीत को गाया है।