नाहन (हिमाचल प्रदेश) , 19 अप्रैल (हि.स.)। प्रदेश के बीड़ बिलिंग के बाद अब सिरमौर जिले के आसमान पर भी पैराग्लाइडर्स हवा में रोमांच करते नजर आएंगे। तकनीकी टीम ने सिरमौर जिले के हरिपुरधार के समीप बड़याल्टा और श्रीरेणुका जी के ददाहू साइट्स को पैराग्लाडिंग के लिए बेहतर करार दिया है। अब सरकार इन साइट्स पर पैराग्लाइडिंग के लिए अधिसूचना जारी करेगी। यह जानकारी डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने दी।
उन्होंने बताया कि बड़याल्टा पैराग्लाइडिंग साइट को नोटिफाई करने का प्रस्ताव सरकार को भेजा जा चुका है। ददाहू साइट के लिए औपचारिकता पूरी की जा रही है। अधिसूचना के बाद जिले में पैराग्लाइडिंग के लिए तीन साइट्स हो जाएंगी। राजगढ़ के सैरजगास को पहले ही सरकार पैराग्लाइडिंग के लिए नोटिफाई कर चुकी है। डीसी गौतम ने बताया कि दोनों साइट्स की लैडिंग के लिए अच्छी जगह चयनित की गई है।