नई दिल्ली, 18 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को केरल के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है। केरल में अचानक ही कोरोना के नए मामलों में उछाल आने लगा है। इसी के साथ इससे होने वाली मौत की संख्या में भी इजाफा हुआ है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने केरल के प्रधान सचिव डॉ. राजन एन खोबरागड़े को लिखे पत्र में कोरोना के बढ़ते मामलों पर ध्यान दिलाते हुए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। देश में एक ही दिन में कोरोना के नए मामलों में 90 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखी जा रही है। वहीं, संक्रमण दर में भी 165 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 940 नए मामले सामने आए हैं, और 213 लोगों की मौत हुई है। केरल सरकार को लिखे पत्र में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने नए मामलों की रिपोर्टिंग में सावधानी बरतने और समय पर उचित कदम उठाने को कहा है। कोरोना एक संक्रामक रोग है इसलिए इसको लेकर गंभीरता से कदम उठाने की आवश्यकता है।