-सीएए ने दिया अफगानिस्तान से आए सिखों को सम्मान से जीने का अधिकार
नई दिल्ली, 14 अप्रैल (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुरुवार को कहा कि कुछ राजनीतिक दलों ने नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) को लेकर बड़ा विवाद खड़ा करने की कोशिश की, ऐसा लगता है कि उन्हें देशहित के विषय समझ नहीं आते।
नड्डा ने यहां डॉ अंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में ‘हार्टफेल्ट – द लिगेसी ऑफ फेथ’ नामक पुस्तक के लोकार्पण अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अफगानिस्तान, पाकिस्तान और बांग्लादेश में सिख आबादी घटकर खाफी कम हो गई है। अफगानिस्तान में पहले 50,000 से ज़्यादा सिख परिवार थे जो अब घटकर 2,000 हो गए हैं। पाकिस्तान में 23 प्रतिशत सिख आबादी थी अब वह 3 प्रतिशत हैं। जबकि बांग्लादेश में 27 प्रतिशत थे अब घटकर 8 प्रतिशत रह गए हैं।
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि आखिर वह सारे सिख भाई कहां जाएंगे? उनको यहां इज़्ज़त से जीने का अधिकार नागरिकता संशोधन कानून ने दिया है। उन्होंने सवाल किया कि क्या पहले यह किसी को समझ में नहीं आया था या इच्छा शक्ति नहीं थी?
नड्डा ने कहा कि हाल ही में अफगानिस्तान से आए सिख परिवारों को सम्मान से जीने का अधिकार नागरिकता संशोधन कानून ने ही दिया।