नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश को गर्व है कि उसके पास थल सेना, वायु सेना, एनडीआरएफ, आईटीबीपी के जवान और पुलिस बल के रूप में ऐसी कुशल फोर्स है, जो देशवासियों को हर संकट से सुरक्षित बाहर निकालने का माद्दा रखती है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने झारखंड के देवघर में त्रिकूट पर्वत रोपवे हादसे के बाद चलाये गये बचाव अभियान में शामिल सुरक्षा कर्मियों के साथ बातचीत की।
उन्होंने कहा कि सुरक्षा कर्मियों ने तीन दिनों तक, चौबीसों घंटे लगकर एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा किया और अनेक देशवासियों की जान बचाई है। वह इसे बाबा वैद्यनाथ की कृपा मानते हैं। हालांकि हमें दुख है कि कुछ साथियों का जीवन हम नहीं बचा पाए।
मोदी ने कहा कि अनेक साथी घायल भी हुए हैं। पीड़ित परिवारों के साथ पूरा देश संवेदना रखता है। वह सभी घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।