– कंपनी के मुनाफा में चौथी तिमाही में 12 फीसदी का हुआ इजाफा
– शेयरधारकों 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश देगी इंफोसिस
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। देश की दिग्गज सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने वित्त वर्ष 2021-22 के चौथी तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। कंपनी को 31 मार्च, 2022 को समाप्त चौथी तिमाही में मुनाफा पिछले साल के इसी तिमाही के मुकाबले 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जबकि इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी को 5,076 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। कंपनी 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश शेयरधारकों को देगी।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को दी गई सूचना में कहा कि (जनवरी-मार्च) तिमाही के दौरान मुनाफा सलाना आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 5,686 करोड़ रुपये रहा है। इस दौरान उसकी आय 22.7 फीसदी बढ़कर 32,276 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 26,311 करोड़ रुपये थी। वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान इंफोसिस का मुनाफा 14.3 फीसदी बढ़कर 22,110 करोड़ रुपये रहा है, जबकि आय 21 फीसदी बढ़कर 1,21,641 करोड़ रुपये रही।
इंफोसिस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख ने चौथी तिमाही के नतीजों पर जारी बयान में कहा कि इंफोसिस ने एक दशक में सबसे बड़ी सलाना ग्रोथ दर्ज की है। पारेख ने कहा कि कंपनी को लेकर ग्राहकों के भरोसे के साथ हमारी बाजार हिस्सेदारी लगातार बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि हम वैश्विक स्तर पर टैलेंट को स्केल करने के साथ एम्प्लॉइज में निवेश करेंगे। पारेख ने बताया कि कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 16 रुपये प्रति शेयर का अंतिम लाभांश शेयरधारकों को देने की सिफारिश की है।