पिछले एक साल में ही 47 हजार से अधिक वेलनेस केन्द्र खोले गए
नई दिल्ली, 13 अप्रैल (हि.स.)। देश के सभी नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने के मकसद से शुरू किए जा रहे हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर की संख्या 1.17 लाख से अधिक हो गई है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने बुधवार को ट्वीट करके कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में बड़े लक्ष्य भी हासिल हो जाते हैं। देश में 1.17 लाख हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स खोले जा चुके हैं। पिछले एक साल में ही 47 हजार हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर्स खोले जा चुके हैं। आज ये केन्द्र अंतिम व्यक्ति तक उत्तम स्वास्थ्य सुविधा पहुंचा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि साल 2022 तक देश में 1.50 लाख वेलनेस सेंटर्स खोलने का लक्ष्य रखा गया है। वेलनेस सेंटर का मूल उद्देश्य लोगों को बीमार हाेने से बचाना है। इसमें योगा एवं अन्य जीवन शैली के रोगों की रोकथाम करना शामिल है। इसके साथ इनमें सभी तरह की बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं मौजूद होंगी। ग्रामीण क्षेत्रों के स्वास्थ्य केन्द्रों को भी अपग्रेड किया जा रहा है। इनमें केंसर और डायबिटीज जैसी बीमारियों की भी स्क्रीनिंग की जा सकेगी।