नई दिल्ली, 08 अप्रैल (हि.स.)। केन्द्र सरकार सहकारिता मंत्रालय को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। इसी क्रम में सहकारिता मंत्रालय सहकारिता नीति पर चिंतन, मंथन और विमर्श करने के लिए 12-13 अप्रैल को यहां एक सम्मेलन आयोजित कर रहा है।
इस सम्मेलन में देश के लगभग 20 से अधिक राज्यों के अधिकारी, केन्द्र सरकार के कई मंत्रालय और कुछ सहकारी समितियां हिस्सा लेंगी। इस सम्मेलन का उद्घाटन सहकारिता एवं गृह मंत्री अमित शाह करेंगे। सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा भी इस सम्मेलन में उपस्थित रहेंगे।
सहकारिता मंत्रालय कई नई योजनाओं के निर्माण की ओर कदम बढ़ा रहा है। जैसे कि पैक्स का डिजिटलीकरण, सहकारी समितियों के राष्ट्रीय डेटाबेस के निर्माण की योजना, सहकारी शिक्षण और प्रशिक्षण योजना और सहकारिता से समृद्धि योजना इत्यादि।
मंत्रालय नई राष्ट्रीय सहकार नीति का भी निर्माण कर रहा है, जो राष्ट्रीय सहकारी नीति 2002 को प्रतिस्थापित करेगी।