कुलगाम, 11 अप्रैल (हि.स.)। कुलगाम जिले के खुरबतपोरा इलाके में सोमवार शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार सुरक्षाबलों को कुलगाम जिले के खुरबतपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली। सूचना के आधार पर एसओजी, सेना व सीआरपीएफ का संयुक्त दल इलाके में पहुंचा और घेराबंदी कर आतंकियों की तलाश शुरू कर दी। तलाशी अभियान के दौरान छिपे आतंकियों ने जब सुरक्षाबलों को अपने नजदीक आते देखा तो उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक दो आतंकियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। घायलों जवानों को तुरन्त उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उनका उपचार जारी है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।
कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने बताया कि अभी तक जारी मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। इनमें एक पाकिस्तानी आतंकी कोड नाम चाचा और एक स्थानीय आतंकी मारा गया है। इस मुठभेड़ में दो जवान भी घायल हुए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।