नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। कमजोर वैश्विक संकेतों के कारण घरेलू शेयर बाजार ने आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन ही गिरावट के साथ कारोबार का अंत किया। दिनभर के कारोबार के दौरान घरेलू संस्थागत निवेशकों ने खरीदारी करके बाजार को संभालने की कई बार कोशिश की, लेकिन विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की ओर से हो रही आक्रामक बिकवाली के कारण शेयर बाजार संभल नहीं सका और लाल निशान में ही बंद हुआ।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स ने 114 अंकों की गिरावट के साथ 59,333.18 अंक के स्तर से आज के कारोबार की शुरुआत की। कारोबार शुरू होते ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने शेयर बाजार में बिकवाली का दबाव बना दिया, जिसके कारण शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स लुढ़क कर 58,999.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया। 59 हजार अंक के दायरे से नीचे खिसकते ही खरीदारों ने तेज लिवाली करके बाजार को सहारा देने की कोशिश की, जिससे सेंसेक्स अगले 10 मिनट में उछलकर 59,103.29 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
इस वक्त तक उम्मीद बनने लगी थी कि सेंसेक्स दोबारा ऊपर चढ़ेगा, लेकिन विदेशी निवेशकों ने बिकवाली का दबाव और बढ़ा दिया। बिकवाली के दबाव में फंसकर सेंसेक्स तेजी से गिरते हुए 502.10 अंक की कमजोरी के साथ 58,945.0 अंक तक लुढ़क गया। इस गिरावट के बाद संस्थागत निवेशक बाजार को संभालने के लिए एक्टिव हो गए। इनकी खरीद से शेयर बाजार को कुछ सहारा मिला और सुबह 10:30 बजे तक सेंसेक्स एक बार फिर उछलकर 59,205.26 अंक तक पहुंच गया।
एक ओर घरेलू संस्थागत निवेशक बाजार को संभालने की कोशिश कर रहे थे, तो दूसरी ओर विदेशी निवेशकों का पूरा जोर बाजार में बिकवाली करने पर था। सुबह 10:30 बजे के बाद निवेशकों की बिकवाली तेज हो गई, जिससे अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स एक बार फिर लुढ़क कर 58,990 अंक के स्तर पर पहुंच गया। शेयर बाजार में इस तरह लगातार खरीदारी और बिकवाली का दबाव बनता रहा, जिसके कारण सेंसेक्स कभी ऊपर तो कभी नीचे की चाल चलता रहा।
घरेलू संस्थागत निवेशकों की खरीदारी के सपोर्ट से दोपहर 1:30 बजे सेंसेक्स आज के सर्वोच्च स्तर 59,355.76 अंक तक पहुंच गया, लेकिन इसके बाद बिकवाली के दबाव में फंसने के कारण ये सूचकांक लगातार लुढ़कता ही चला गया। बिकवाली का दबाव इतना अधिक था कि कारोबार खत्म होने के कुछ देर पहले सेंसेक्स 552.78 अंक की गिरावट के साथ दिन के सबसे निचले स्तर 58,894.40 अंक के स्तर तक पुहंच गया। हालांकि कारोबार के अंत में इंट्रा-डे सेटलमेंट के कारण सेंसेक्स निचले स्तर से थोड़ा सुधरकर 482.61 अंक की कमजोरी के साथ 58,964.57 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी आज 45.45 अंक की गिरावट के साथ 17,740.90 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की। बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण निफ्टी भी शुरुआती 10 मिनट के कारोबार में गिरकर 17,684.65 अंक तक पहुंच गया। इसके बाद निफ्टी को कुछ देर के लिए बाजार में शुरू हुई खरीदारी से सहारा मिला। खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी उछलकर 17,699.70 अंक के स्तर तक चल गया, लेकिन इसके बाद बाजार में दोबारा तेज बिकवाली शुरू हो गई, जिससे निफ्टी 130.80 अंक लुढ़क कर 17,653.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
बाजार को संभालने के लिए घरेलू संस्थागत निवेशक लगातार लिवाली करते रहे, दूसरी ओर विदेशी निवेशकों ने लगातार बिकवाली करके बाजार को गिराने में कोई कसर नहीं छोड़ी। पूरे दिन के कारोबार में कभी खरीदारी के सपोर्ट से निफ्टी ऊपर चढ़ता, तो कभी बिकवाली के दबाव में नीचे फिसल जाता। घरेलू संस्थागत निवेशकों के सपोर्ट से दोपहर 1:35 बजे निफ्टी आज के सर्वोच्च स्तर 17,779.05 अंक तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली हावी हो गई और निफ्टी लगातार गिरता चला गया। बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण इस सूचकांक ने 109.40 अंक की कमजोरी के साथ 17,674.95 अंक के स्तर पर आज के कारोबार का अंत किया।
आज दिन भर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 7 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, जबकि 23 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में बंद हुए। इसी तरह निफ्टी के 11 सेक्टोरल इंडेक्सों में से सिर्फ तीन इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 8 इंडेक्स बिकवाली के दबाव में फंसकर लाल निशान में बंद हुए। आज के कारोबार में मीडिया, मेटल और रियल्टी इंडेक्स में सबसे ज्यादा तेजी दर्ज की गई।
दिन भर के कारोबार के बाद दिग्गज शेयरों में से ग्रासिम इंडस्ट्रीज 2.76 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 1.82 प्रतिशत, जेएसडब्ल्यू स्टील 1.43 प्रतिशत, सिप्ला 1.37 प्रतिशत और यूपीएल 1.25 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचसीएल टेक्नोलॉजी 2.73 प्रतिशत, लार्सन एंड टूब्रो 2.69 प्रतिशत, इंफोसिस 2.65 प्रतिशत, विप्रो 2.15 प्रतिशत और एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस 1.55 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।