Rahul Gandhi: नफरत, हिंसा और बहिष्कार देश को कर रहे कमजोर- राहुल गांधी

नई दिल्ली, 11 अप्रैल (हि.स.)। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच हुई हिंसा के एक दिन बाद सोमवार को कहा कि नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे देश को कमजोर कर रहा है।

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा कि नफरत, हिंसा और बहिष्कार हमारे देश को कमजोर कर रहा है। प्रगति का मार्ग भाईचारे, शांति और सौहार्द की ईंटों से बना है। आईए मिलकर समावेशी भारत की रक्षा करें।

उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमी के दिन दिल्ली के जेएनयू कैंपस में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और वामपंथी छात्र संगठन के छात्रों के बीच हिंसा हुई थी। वामपंथी छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं का कहना है कि हिंसा मांसाहारी भोजन को लेकर हुई थी जबकि एबीवीपी का कहना है कि हिंसा का कारण राम नवमी उत्सव मनाने को लेकर था।