JP Nadda : हिमाचल में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में ही विधानसभा चुनाव लड़ेगी भाजपा

शिमला, 10 अप्रैल (हि.स.)। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को कहा कि हिमाचल प्रदेश की मंत्रिपरिषद में कोई बदलाव नहीं होगा। नड्डा ने साफ किया कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अच्छा काम कर रहे हैं और उन्हीं के नेतृत्व में विधानसभा का अगला चुनाव लड़ा जाएगा। नड्डा के बयान से उन अटकलों पर विराम लग गया है जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व हिमाचल सरकार में आमूलचूल परिवर्तन करेगा।

हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत तक होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नड्डा ने पत्रकारों से साफ किया कि भाजपा हमेशा 10 से 15 फीसदी विधायकों के टिकट बदलती है और आने वाले चुनाव में भी यह संभावना बनी हुई है। उन्होंने कहा कि यह नहीं माना जा सकता कि किसी की भी टिकट पक्की है।

भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि हिमाचल में सरकार और संगठन का तालमेल अच्छा है। भाजपा छह अप्रैल से 30 अप्रैल तक महासंपर्क अभियान चला रही है, जिसमें केंद्र और प्रदेश की योजनाओं का कार्यकर्ता जनसंपर्क के जरिए जायजा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्राम केंद्र के सम्मेलन भी इसी कार्यक्रम के तहत आयोजित किए जाएंगे जबकि मई में भाजपा त्रिदेव से मिलन करेगी।

नड्डा ने बताया कि भाजपा ने आने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी बना ली है। इसी के तहत यह कार्यक्रम होंगे। नड्डा ने कहा कि 15 मई से 15 जून तक पन्ना प्रमुख का सम्मेलन होगा जबकि 25 से 30 जून के बीच एक लाख युवाओं की रैली निकाली जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं। जुलाई में पंच परमेश्वर सम्मेलन होगा। सितंबर महीने में चारों संसदीय क्षेत्रों में रथयात्रा निकाली जाएगी। इसके अतिरिक्त अगस्त में प्रदेश सरकार की योजनाओं के लाभार्थियों का सम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा।

नड्डा ने कहा कि मैं स्वंय बूथ तक जा रहा हूं। इसके तहत आज अर्की विधानसभा में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक रखी गई। उन्होंने कहा कि वे सोमवार को बिलासपुर में एम्स का दौरा करेंगे। जून तक एम्स जनता को समर्पित करने की योजना है जिसके लिए प्रधानमंत्री आएंगे।

आम आदमी पार्टी से जुड़े सवाल पर भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि आम आदमी पार्टी कई बार आपा खो जाती है। पंजाब के विषय पर उन्होंने कहा कि आने वाले समय में पंजाब में भाजपा के साथ ही आप का मुकाबला होगा। जबिक अन्य राज्यों में तो उसकी जमानत जब्त हुई है। महंगाई के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि हम महंगाई पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *