Arrested : नादौन के व्यक्ति से ठगी करने वाला झारखंड में दबोचा केवाईसी व मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन को लेकर की थी ठगी

हमीरपुर, 08 अप्रैल (हि. स.)। पुलिस थाना नादौन के एक व्यक्ति से केवाईसी अपडेट करने तथा मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के नाम पर लाखों की ठगी मामले में पुलिस ने आरोपी को झारखंड से गिरफ्तार किया है। आरोपी ने एक व्यक्ति से एक लाख 31 हजार रुपए की ठगी की थी। ऐसे में पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर ट्रांजिट रिमांड प्राप्त किया है। आरोपी ने ऑनलाइन ढंग से व्यक्ति से ठगी की थी। बताया जा रहा है कि कॉल करके व्यक्ति से केवाईसी करवाने तथा नंबर वेरीफिकेशन के नाम पर जानकारी हासिल कर ठगी को अंजाम दिया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगी का यह मामला पुलिस थाना नादौन में 19 फरवरी 2020 को दर्ज करवाया गया था। शिकायतकर्ता ने थाना में मामला दर्ज करवाया था कि एक व्यक्ति ने केवाईसी अपडेट करने तथा मोबाइल वेरिफिकेशन के नाम पर इसके खाते से एक लाख 31 हजार की ठगी की है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस जांच में जुट गई। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए इस बात का पता चला कि ठगी करने वाला झांरखंड का है। ठगी करने वाले को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक हमीरपुर द्वारा एक विशेष टीम का गठन किया गया। यह टीम 14 मार्च 2022 को हमीरपुर से झारखंड के लिए रवाना हुई थी।

विशेष टीम ने आरोपी तौहिद अंसारी निवासी गांव जेरूवा डाकघर सुंदरी थाना नारायणपुर जिला जामताड़ा झारखंड को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी की उम्र 24 वर्ष है।

पुलिस अधीक्षक डाक्टर आकृति शर्मा ने बताया कि जामताड़ा साईबर अपराधियों का एक बहुत बड़ा केंद्र है। उक्त आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत करके ट्राजिट रिमांड प्राप्त किया गया है। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *