सुनचियोन, 7 अप्रैल (हि.स.)। कोरिया ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप 2022 में गुरूवार का दिन भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों के निराशाजनक रहा। महिला एकल वर्ग में जहां मालविका बंसोड़ को हार का सामना करना पड़ा, वहीं, बी सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय मिश्रित युगल जोड़ी को भी दूसरे दौर में बाहर होना पड़ा।
विश्व की 65वें नंबर की भारतीय खिलाड़ी मालविका को विश्व की 10वें नंबर की और छठी वरीयता प्राप्त थाई खिलाड़ी पोर्नपावी चोचुवोंग ने 21-8, 21-14 से हराया, यह मुकाबला 39 मिनट तक चला।
मिश्रित युगल में, बी.सुमीत रेड्डी और अश्विनी पोनप्पा को चीन के जुआन यी ओउ और या क्यूओंग हुआंग ने शिकस्त दी। चीनी जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 20-22, 21-18, 14-21 से शिकस्त दी।
इससे पहले भारतीय खिलाड़ी लक्ष्य सेन भी दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गए। लक्ष्य को यहां पाल्मा स्टेडियम में इंडोनेशिया के वर्ल्ड नंबर 24 शेसर हिरेन रुस्तवितो ने 33 मिनट तक चले मुकाबले में 22-20, 21-9 से हराया।