Lok Sabha : गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो सकती है लोकसभा की कार्यवाही

नई दिल्ली, 06 अप्रैल (हि.स.)। संसद के बजट सत्र के दूसरे चऱण में लोकसभा की कार्यवाही गुरुवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है ।

सूत्रों के मुताबिक, लोकसभा की कार्यवाही अपने पूर्वनिर्धारित समय से पहले कल प्रश्नकाल के बाद दोपहर 12 बजे अनिश्चितकाल के लिए स्थगित की जा सकती है।

संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण की बैठक 14 मार्च को शुरू हुई थी। यह सत्र आठ अप्रैल तक चलना था, किंतु इसे तय अवधि से पहले ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया जाएगा। इस सत्र के दौरान वित्त विधेयक समेत कई महत्वपूर्ण विधेयकों को लोकसभा से पारित किया गया है।