हजारीबाग, 5 अप्रैल (हि.स.)। वन विभाग पश्चिमी प्रमंडल हजारीबाग ने मंगलवार को कटकमसांडी के पाराटांड़ व लुंडी गांव में बड़ी कार्रवाई करते हुए 11 ट्रैक्टर व चार कैम्पर लकड़ी का बोटा बरामद किया है।
एसीएफ के नेतृत्व में लगभग 30 से 35 वनरक्षी और पश्चिमी वन मंडल पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से रात्रि दो बजे से सुबह एक बजे दिन तक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध तरीके से चला रहे शराब भट्टी को भी नष्ट किया गया। शराब बना रहे महुआ का जावा, तीन ड्राम दारू, शराब बनाने वाले सामग्री को वन विभाग ने नष्ट कर दिया।
एसीएफ एके प्रभाकर पश्चिमी वन प्रमंडल व अधिकारी छोटे लाल शाह ने संयुक्त रूप से बताया कि लकड़ी तस्करों की अब खैर नहीं है। क्षेत्र में जितने भी अवैध तरीके से आरा मशीन चलाई जा रही है, उन सभी पर भी कार्रवाई की जाएगी। समाचार लिखे जाने तक वन विभाग के अधिकारी लकड़ी तस्करों के ऊपर मुकदमा दर्ज नहीं किया है।
छापेमारी दल में क्षेत्र प्रभारी विद्याभूषण, अमर आनंद सरस्वती, सुजीत टोप्पो, प्रभात किशोर लकड़ा, दीपक यादव, अजय यादव, नासिर हुसैन, राजेंद्र कुमार, देवचंद महतो, जॉन से मिंज, संतोष रजक, ओम प्रकाश शर्मा, वीरेंद्र कुमार, चेतन कुमार राम, मनोरंजन कुमार ,भोला साहू, केशव कुमार, उपेंद्र कुमार, अजीत कुमार मेहता, बबलू यादव दर्जनों की संख्या में वनरक्षी साथ में कटकमसांडी थाना प्रभारी अरुण कुमार रवानी शामिल थे।