Gold Medal : रतलाम: रतलाम मंडल के मनीराम पटेल को स्वर्ण पदक

रतलाम, 5 अप्रैल (हि.स.)। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के मनीराम पटेल ने कोलकाता में आयोजित 86वीं अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता 35 किलोमीटर पैदल चाल में स्वर्ण पदक प्राप्त किया।

मंडल रेल प्रवक्ता खेमराज मीना नेे बताया कि 86वीं अखिल भारतीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 29 मार्च से 31 मार्च तक कोलकाता में किया गया। इस प्रतियोगिता के 35 किलोमीटर पैदल चाल वर्ग में रतलाम मंडल के मनीराम पटेल ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर रतलाम मंडल के साथ ही साथ पश्चित रेलवे को भी गौरवान्वित किया है।

इस अवसर पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक विनीत गुप्ता ने मनीराम पटेल को शुभकामना देने हुए कहा कि इसे भविष्य में भी बरकरार रखें। इस उपलब्धि पर रतलाम मंडल खेलकूद संघ के सचिव एवं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर, रतलाम मंडल के एथलेटिक्स कोच एवं कल्याण निरीक्षक(खेलकूद) ने भी श्री पटेल को बधाई दी ।