नई दिल्ली, 05 अप्रैल (हि.स.)। सोमवार के कारोबार में जोरदार तेजी दिखाने के बाद भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। घरेलू शेयर बाजार ने आज भी कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ की थी, लेकिन दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद कारोबार का अंत लाल निशान में ही किया। आज के कारोबार में एफएमसीजी और बैंकिंग सेक्टर में तेजी का रुख बना रहा, जबकि आईटी और मेटल सेक्टर फ्लैट कारोबार करके बंद हुए।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 174.33 अंक की मजबूती के साथ 60,786.07 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में बिकवाली शुरू हो गई, जिसके कारण शुरुआती 5 मिनट के कारोबार में ही सेंसेक्स गिरकर लाल निशान में 60,514.57 अंक के स्तर पर पहुंच गया। बिकवाली के इस दबाव को खत्म करने के लिए उसी वक्त खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और अगले 5 मिनट में ही सेंसेक्स को दोबारा हरे निशान में 60,660.87 अंक के स्तर पर पहुंचा दिया।
इस मामूली तेजी के तुरंत बाद बाजार पर पूरी तरह से मंदड़िये हावी हो गए, जिसके कारण कारोबार में बिकवाली का दबाव बन गया। हालांकि बीच-बीच में मामूली खरीदारी भी होती रही, लेकिन बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि सेंसेक्स लगातार नीचे गिरता गया। बिकवाली का दबाव 11 बजे के थोड़ी देर पहले तक बना रहा, लेकिन इसके बाद खरीदारों ने एक बार फिर बाजार को संभालने की कोशिश करते हुए खरीदारी शुरू कर दी।
इस खरीदारी से सेंसेक्स को सपोर्ट भी मिला और उसकी चाल भी ऊपर की ओर बढ़ती नजर आई। खरीदारी का ये दौर दोपहर 2 बजे तक जारी रहा। इस दौरान सेंसेक्स रिकवर करके हरे निशान में 60,617.17 अंक के स्तर तक पहुंच गया। लेकिन सेंसेक्स के इस स्तर पर पहुंचने के बाद बाजार में एक बार फिर बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से ये सूचकांक लगातार लुढ़कता चला गया।
बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा था कि आज का कारोबार खत्म होने की थोड़ी देर पहले सेंसेक्स 544.56 अंक की गिरावट के साथ आज दिनभर के सबसे निचले स्तर 60,067.18 अंक तक पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी वक्त में हुए इंट्रा-डे सेटलमेंट की वजह से सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ और ये सूचकांक 435.24 अंक की कमजोरी के साथ 60,176.50 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 27.20 अंक की मजबूती के साथ 18,080.60 अंक के स्तर पर खुला। बाजार में बने बिकवाली के दबाव के कारण निफ्टी भी शुरुआती कारोबार में ही गिरकर 18,029.70 अंक के स्तर पर पहुंच गया। इसके बाद खरीदारी के सपोर्ट से ये सूचकांक उछल कर दोबारा 18,089.70 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाली का दबाव इतना ज्यादा हो गया कि निफ्टी भी खुद को संभाल नहीं सका और तेजी से नीचे गिरने लगा।
बिकवाली का दबाव शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में लगातार बना रहा, लेकिन इसके बाद बाजार में शुरू हुई खरीदारी से निफ्टी को भी काफी सपोर्ट मिला। इस खरीदारी के कारण शुरुआती डेढ़ घंटे के कारोबार में लगातार नीचे की ओर गिर रहा निफ्टी तेजी से ऊपर की ओर चढ़ने लगा। दोपहर डेढ़ बजे तक निफ्टी दिन के पहले सत्र के निचले स्तर 17,976.35 अंक से ऊपर उठकर दिन के सर्वोच्च स्तर 18,095.45 तक पहुंच गया था।
इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में एक बार फिर तेज बिकवाली शुरू हो गई जिसके कारण निफ्टी 131.85 गिरावट के साथ 17,921.55 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि कारोबार के आखिरी मिनटों में हुई खरीदारी के कारण निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार जरूर हुआ। इसके बावजूद ये सूचकांक 96 अंक की गिरावट के साथ 17,957.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।
आज दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 13 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में बंद हुए, वहीं बिकवाली के दबाव में फंस जाने के कारण 17 शेयर लाल निशान में बंद हुए। सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें, तो निफ्टी के 11 इंडेक्स में से 5 इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 6 इंडेक्स में गिरावट दर्ज की गई।
कारोबार के दौरान दिग्गज शेयरों में से अडाणी पोर्ट्स 3.6 प्रतिशत, एनटीपीसी 3.33 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 2.53 प्रतिशत, पावर ग्रिड कारपोरेशन 2.48 प्रतिशत और टाटा कंज्यूमर 2.35 प्रतिशत की मजबूती के साथ आज के टॉप 5 गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर एचडीएफसी बैंक 2.93 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 2.22 प्रतिशत, एचडीएफसी 2.1 प्रतिशत, कोटक महिंद्रा बैंक 1.84 प्रतिशत और इंडसइंड बैंक 1.41 प्रतिशत की कमजोरी के साथ आज के टॉप 5 लूजर्स की सूची में शामिल हुए।