Chief of Army : थल सेना प्रमुख जनरल नरवणे सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना

नई दिल्ली, 03 अप्रैल (हि.स.)। थल सेनाध्यक्ष जनरल एमएम नरवणे रविवार को सिंगापुर के तीन दिवसीय दौरे पर रवाना हो गए। वह सिंगापुर में वहां के वरिष्ठ सैन्य और नागरिक नेतृत्व से मुलाकात करेंगे।

जनरल नरवणे 04 अप्रैल 2022 को क्रांजी युद्ध स्मारक पर माल्यार्पण करेंगे। सेना प्रमुख का सिंगापुर के रक्षा मंत्री, सिंगापुर सेना प्रमुख और अन्य वरिष्ठ गणमान्य व्यक्तियों से मुलाकात करने का कार्यक्रम है। इस दौरान वह भारत-सिंगापुर रक्षा संबंधों को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे। वह इन्फेंट्री गनरी टेक्टिकल सिमुलेशन ऐंड वारगेम सेंटर, रीजनल एचएडीआर कोऑर्डिनेशन सेंटर, इंफो फ्यूजन सेंटर और चांगी नेवल बेस का भी दौरा करेंगे।