-हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता
नई दिल्ली, 02 अप्रैल (हि.स.)। भारत के तीन दिवसीय दौरे पर आए नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान दोनों देशों के बीच के आपसी रिश्तों को और मजबूत करने एवं बहुआयामी साझेदारी पर व्यापक बातचीत चल रही है।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर को ट्वीटर पर साझा करते हुए कहा कि भारत-नेपाल संबंधों को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए मिलकर काम करना है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नेपाल के पीएम शेर बहादुर देउबा के बीच बैठक चल रही है। हमारी बहुआयामी साझेदारी पर व्यापक बातचीत एजेंडे में है।
प्रधानमंत्री से देउबा की मुलाकात के बाद हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता फिलहाल जारी है।