प्रयागराज, 01 अप्रैल (हि.स.)। एजी पंजाब, जम्मू कश्मीर और दिल्ली ऑडिट ने अपने-अपने मुकाबले जीतकर उत्तर क्षेत्रीय लेखा एवं लेखा परीक्षा फुटबाल प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में जगह बना ली। शनिवार को सेमीफाइनल में दिल्ली का मुकाबला गत विजेता हरियाणा से और पंजाब का मुकाबला जम्मू कश्मीर से होगा।
गवर्नमेंट प्रेस मैदान पर शुक्रवार से शुरू हुई प्रतियोगिता में पंजाब ने उत्तराखंड को 3-0 से हराया। गोल सूरज, रविंद्र, बाली गगनदीप ने किया। दूसरे मैच में दिल्ली ऑडिट ने हिमाचल को 5-0 से हराया। अजय भर्तवाल ने दो, कुलभूषण, नितेश व धीरज ने एक-एक गोल किया।
तीसरे मैच में जम्मू कश्मीर ने एजीयूपी के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला। लेकिन मेजबान टीम मिले मौकों को भुना नहीं सकी। विजेता टीम के लिए गोल वसीम यूसुफ ने किया।
इससे पहले प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर आयुक्त रवि रंजन ने किया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद चौहान विशिष्ट अतिथि रहे। प्रधान महालेखाकार (लेखा परीक्षा प्रथम) बिजय कुमार मोहंती, प्रधान महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) प्रथम, राम हित, महालेखाकार (लेखा एवं हकदारी) द्वितीय आरके सोलंकी, वरिष्ठ उपमहालेखाकार (प्रशासन), अध्यक्ष मनोरंजन क्लब धनलक्ष्मी चौरसिया ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया।
समारोह में वरिष्ठ उप महालेखाकार राजेन्द्र कुमार खरे, उपमहालेखाकार श्रेयांश सिंह, अवनींद्र कुमार राय, यशवंत कुमार, साहिल सांगवान एवं वरिष्ठ लेखापरीक्षा अधिकारी एसके पाण्डेय, संदीप तिवारी, आर डी सिंह, आलोक कुमार, सुरोजीत दास उपस्थित रहे। इस मौके पर पूर्व फुटबाल खिलाड़ियों जलालुद्दीन एवं ओम प्रकाश पंजाबी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।