Northern Railway : उत्तर रेलवे पार्सल सेवा से 395 करोड़ रुपये अर्जित कर अव्वल

नई दिल्ली, 01 अप्रैल (हि.स.)। उत्तर रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में पार्सल सेवा से 395 करोड़ रुपये अर्जित किये हैं जोकि भारतीय रेलवे के सभी जोनों में सर्वाधिक है।

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शुक्रवार को बताया कि कोरोना के कारण आने वाली बाधाओं और चुनौतियों के बावजूद उत्तर रेलवे ने मालभाड़ा आय के नए क्षेत्रों की पहचान कर अपने राजस्व में बढ़ोतरी की है।

उत्तर रेलवे ने एक अप्रैल 2021 से 31 मार्च 2022 तक की अवधि के दौरान पार्सल राजस्व से 395 करोड़ रुपये (394.56 करोड़ रुपये) अर्जित किये हैं जोकि भारतीय रेल के सभी जोनों में सर्वाधिक है।

उन्होंने बताया कि अप्रैल-2021 से मार्च-2022 तक उत्तर रेलवे में पार्सल तथा लगेज से कुल 394,5604251 करोड़ रुपये की आय हुई। इसमें दिल्ली मंडल में 3028079094, फिरोजपुर मंडल में 379502179, लखनऊ मंडल में 102076756, मुरादाबाद मंडल में 268579633 और अम्बाला मंडल में 167366589 की आय शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *