बलिया, 01 अप्रैल (हि.स.)। यूपी बोर्ड के इंटरमीडिएट के अंग्रेजी पेपर लीक मामले में एसटीएफ और बलिया पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। पुलिस ने शुक्रवार को बलिया जिले के नगरा और सिकन्दरपुर थाना क्षेत्रों से 10 लोगों को गिरफ्तार किया। इसे पहले जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
बलिया जिले में बुधवार को इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा का अंग्रेजी पेपर लीक हो गया था। इसके बाद बलिया समेत 24 जिलों में परीक्षा निरस्त कर दी गयी थी। इसके बाद आनन-फानन में जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश मिश्र और कुछ पत्रकारों समेत 22 लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस के सहयोग में एसटीएफ भी लगातार दबिश दे रही थी।
पेपर लीक मामले में शुक्रवार को पुलिस ने दस और लोगों को गिरफ्तार किया। इसमें नगरा थाना पुलिस ने इलेक्ट्रानिकी एवं अभिलेखीय साक्ष्य संकलन के आधार पर आनन्द नरायन चौहान उर्फ मुलायम चौहान पुत्र जोखन चौहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा, मनीष चौहान पुत्र हरेराम चौहान निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा, विकास राय पुत्र चन्द्रभूषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही, प्रशान्त राय पुत्र चन्द्रभूषण राय निवासी ग्राम भरौली खास थाना नरही, आजाद पांडेय उर्फ गोलू पांडेय पुत्र अजय पांडेय निवासी ग्राम सिकरिया थाना भीमपुरा और बृजेश चौहान पुत्र जोखन चौहान उम्र निवासी ग्राम कलवारी थाना भीमपुरा, शाहिद अंसारी पुत्र मुस्ताक अहमद निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर, अरविन्द कुमार पुत्र गोपाल प्रसाद निवासी दुबौली थाना सिकंदरपुर,अनिल कुमार गोंड़ पुत्र मुन्नीलाल गोंड़ निवासी मोहल्ला मिल्की थाना सिकंदरपुर और अनूप यादव पुत्र रमेश यादव निवासी ननहुल थाना पकड़ी को गिरफ्तार किया गया था।