Delhi-Meerut Expressway: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर टोल वसूली शुरू, दिल्ली जाने पर लगेंगे 155 रुपये

मेरठ, 01 अप्रैल (हि.स.)। लंबी कवायद के बाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार से टोल वसूली शुरू हो गई। हल्के वाहन से मेरठ से दिल्ली जाने पर 155 रुपये का टोल चुकाना होगा।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को 01 अप्रैल 2021 से वाहनों के लिए खोला गया था। एक साल तक एक्सप्रेसवे से वाहन बिना कोई शुल्क चुकाए गुजर रहे थे। इस दौरान कई बार टोल वसूली की तैयारी हुई, लेकिन ऐन वक्त पर भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने टोल वसूली टाल दी। शुक्रवार सुबह आठ बजे से मेरठ के काशी टोल प्लाजा पर वाहनों से टोल वसूली शुरू हो गई। टोल वसूलने वाली पाथवे इंडिया लिमिटेड कंपनी को टोल वसूलने का जिम्मा दिया गया है।

मेरठ से दिल्ली के सराय काले खां तक हल्के वाहनों से 155 रुपये लिये जाएंगे। जबकि मेरठ से सबसे कम भोजपुर तक 25 रुपये का टोल शुल्क वसूला जाएगा। टोल वसूली शुरू होने के समय एनएचएआई के अधिकारी अमन कुमार, पाथवे इंडिया लिमिटेड के इंचार्ज नवनीत शर्मा मौजूद रहे। एक्सप्रेसवे से महीने भर सफर करने वालों के लिए नई सुविधा दी गई है। 50 यात्रा का टोल शुल्क फास्टैग के जरिए एक साथ जमा कराया जा सकता है। एक्सप्रेसवे पर दोपहिया और तीन पहिया वाहन चलने पर प्रतिबंध लगाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *