कोटा (राजस्थान) , 01 अप्रैल (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की भरतपुर इकाई ने गुरुवार देररात कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार (34) और दलाल महेश कुमार शर्मा (50) को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा ने की है।
ब्यूरो के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश मीणा के मुताबिक रेलवे के इस अधिकारी ने 20 हजार रुपये रिश्वत के रूप में दलाल महेश कुमार के मार्फत चार्जशीट फाइल करने के नाम पर ली थी। देररात तक ब्यूरो की टीम ने आरोपित अधिकारी के रेलवे ऑफिसर कॉलोनी स्थित आवास की तलाशी ली। इस दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद हुई है। इस संबंध में खानपान निरीक्षक कोटा रेलवे स्टेशन हेमराज (36) ने 29 मार्च को शिकायत दी थी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किया गया दलाल महेश कुमार शर्मा हिण्डोन सिटी रेलवे स्टेशन में कैटरिंग वेंडर है।