लखनऊ, 31 मार्च (हि.स.)। बाबू बनारसी दास क्रिकेट लीग के “ए” ग्रुप में अखिल इंफ्रा क्लब और कूह स्पोर्ट्स क्लब के बीच पहला सेमी फाइनल मैच खेला गया। अखिल इंफ्रा ने 227 रन से जीतकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। वहीं सी एंड डी ग्रुप के सेमी फाइनल में सीएसडी सहारा क्रिकेट एकेडमी द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब को आठ विकेट से मात देकर फाइनल में प्रवेश कर गयी। सी ग्रुप में प्रार्थ एकेडमी ने पहले राउंड के मैच में पार्थ क्रिकेट एकेडमी ने लखनऊ एकेडमी को 198 रन से हरा दिया।
ए ग्रुप के सेमी फाइनल में अखिल इंफ्रा ने पांच विकेट खोकर 396 रन बनाये। इसमें मो. सैफ ने धुआंधार पारी खेलते हुए 17 चौका व पांच छक्का की मदद से 81 बाल में ही 145 रन रन बनाये। वहीं अजित वर्मा ने 108 रन, उवैस अहमद ने 63 रन का योगदान दिया। कूह की टीम 169 रन बनाकर 26वें ओवर में ही आल आउट हो गयी। मोहम्मद सैफ को मैन आफ द मैच का खिताब दिया गया।
सी एंड डी के सेमी फाइनल में द क्रिएटर्स क्रिकेट क्लब की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाकर आल आउट हो गयी। ओपनर आलोक राज दूसरे बाल पर ही शून्य रन पर पवेलियन लौट गये। सर्वाधिक 24 रन शिवांश ने बनाये। वहीं सीएसडी सहारा के गेंदबाज ब्रह्मदत्त ने मात्र 19 रन देकर चार विकेट चटकाए। सीएसडी सहारा की टीम मात्र दो विकेट खोकर 111 रन बना ली। सर्वाधिक 43 रन जय प्रकाश ने बनाये। सी ग्रुप में पार्थ एकेडमी ने निर्धारित 40 ओवर में 318 रन बनाये। सर्वाधिक पवन कुमार ने 111 रन का योगदान दिया। लखनऊ एकेडमी 120 रन बनाकर ही आउट हो गयी।