इलाज के लिए डिब्रूगढ़ के एएमसीएच में कराए गए भर्ती
शिवसागर (असम), 30 मार्च (हि.स.)। शिवसागर जिला के असम-नगालैंड के सीमावर्ती नागिनीमरा इलाके में स्थित अवैध कोयला खदान में बुधवार को 300 फुट नीचे कोयला लोड करते हुए अचानक गैस का रिसाव होने लगा। इसी दौरान जोरदार विस्फोट के साथ आग लग गयी। मौके पर मौजूद सात श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गये। इन श्रमिकों को इलाज के लिए शिवसागर से डिब्रूगढ़ जिला शहर स्थित असम मेडिकल कालेज एंड अस्पताल (एएमसीएच) में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने दावा किया है कि हादसे में पांच श्रमिक लगभग 90 प्रतिशत झुलस गये हैं, जबकि एक 70 प्रतिशत तथा एक 45 प्रतिशत झुलस गया है। सभी की हालत अत्यंत चिंताजनक बनी हुई है।
घायलों की पहचान असम के गोलाघाट जिला के उरियाम घाट निवासी आरिफ अहमद (25), समीर अली (30), नोबिर हुसैन (28), हबीबुर रहमान (28), उस्मान अली (25), अब्दुल मुतलीब (38) और दिलदार हुसैन (28) के रूप में की गयी है। सूत्रों ने बताया कि अवैध कोयला खदान का मास्टर माइंड जुलु अली है। जो फिलहाल फरार है। दावा किया गया है कि इलाके में कोयले की 15 से 20 अवैध खदान हैं। जहां पर चोरी-छिपे अवैध रूप से कोयले की निकासी होती है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।