लाहौर, 30 मार्च (हि.स.)। ट्रैविस हेड के बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन (101 रन और दो विकेट) की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले एकदिवसीय मुकाबले में पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर तीन मैचों की एकदिनी श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। ऑस्ट्रेलिया ने ट्रैविस हेड (101) के बेहतरीन शतक और बेन मेकडेरमॉट (55) के शानदार अर्धशतक की बदौलत ऑस्ट्रेलियाई टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट पर 313 रनों का स्कोर खड़ा किया। इन दोनों के अलावा ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए कैमरन ग्रीन ने नाबाद 40, मार्नश लाबुशेन ने 25, मार्कस स्टोइनिस ने 26 व कप्तान एरोन फिंच ने 23 रन बनाए।
पाकिस्तान की तरफ से हारिश राउफ और जाहिद महमूद ने दो-दो व इफ्तिखार खान और खुशदिल ने 1-1 विकेट लिया।
जवाब में पाकिस्तान की टीम 45.2 ओवरों में 225 रनों पर सिमट गई। पाकिस्तान के लिए इमाम उल हक ने बेहतरीन शतकीय पारी खेलते हुए 103 रन बनाए। इमाम के अलावा कप्तान बाबर आजम ने 57 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से एडम जाम्पा ने 4, माइकल स्वेप्सन और ट्रैविस हेड ने 2-2 व सीन एबॉट और नाथन एलिस ने 1-1 विकेट लिया।