देहरादून, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तराखंड में मंगलवार को नौ जिलों में एक भी कोरोना का मामला नहीं आया। प्रदेश के चार जिलों में केवल 11 नए मामले सामने आए है और आज भी किसी मरीज की मौत नहीं हुई है। राज्य में कोरोना बचाव के लिए 18 हजार से अधिक लोगों को टीके लगाए गए।
मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग ने अपने दैनिक बुलेटिन में बताया कि आज 3666 लोगों का कोरोना जांच निगेटिव आई। प्रदेश में कुल कोरोना के 11 मरीज मिले हैं। इनमें देहरादून जिले में पांच, हरिद्वार में चार, अल्मोड़ा और पौड़ी में एक-एक मामला मिला है। आज 25 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर गए हैं। प्रदेश में अभी भी सक्रिय मरीजों की संख्या 185 है। प्रदेश में रिकवरी दर 96.02 फीसद है। मंगलवार को प्रदेश के 1079 केन्द्रों पर कुल 18,504 लोगों को कोरोना से बचाव के लिए टीके लगाए गए। इसके साथ ही प्रिकाशन डोज 2484 लोगों को लगाई गई।