Konkan Railway : कोंकण रेलवे का 100 फीसदी विद्युतीकरण 6 चरण में पूरा

मुंबई, 29 मार्च (हि.स.)। कोंकण रेलवे ने क्षेत्र में हरियाली व पर्यावरण को बनाए रखने के लिए विद्युतीकरण का 100 फीसदी काम 6 चरण में पूरा कर लिया है। अंतिम चरण के काम रत्नागिरी-थिविम स्टेशन के बीच का सीआरएस निरीक्षण 24 मार्च को किया गया था, जिसकी रिपोर्ट रेलवे को सौंप दी गई है।

कोंकण रेलवे के प्रवक्ता के अनुसार कोंकण रेलवे में पूरे 741 किलोमीटर मार्ग के विद्युतीकरण के लिए आधारशिला 2015 में रखी गई थी। इस परियोजना पर कुल 1287 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। कोंकण क्षेत्र में अत्यधिक मानसून के कारण विद्युतीकरण मिशन को बिना रुके चलने के लिए कई स्थानों पर विशेष व्यवस्था करनी पड़ी। इससे कोंकण रेलवे के परिचालन में ईंधन खर्च में 150 करोड़ रुपये से अधिक बचत होने का अनुमान है। कोंकण क्षेत्र में संपूर्ण विद्युतीकरण हो जाने से हरियाली व पर्यावरण बनाए रखने के साथ ही एचएसडी तेल पर निर्भरता कम हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *