जोधपुर, 29 मार्च (हि.स.)। यूरोपीय देशों में चल रही युद्ध की स्थिति से सर्राफा में नित उतार चढ़ाव देखने का आ रहा है। मंगलवार को फिर कीमती धातुओं में गिरावट दर्ज की गई। सोना ढाई सौ रुपये टूटा तो चांदी 4 सौ रुपये टूट गई। अब सोना 52 हजार तक आ पहुंचा है।
गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे विवाद की वजह से सोने-चांदी की कीमत में हर दिन बदलाव हो रहा है। मंगलवार को एक बार फिर सोने-चांदी की कीमत में गिरावट देखने को मिली। जिसके बाद स्टैंडर्ड सोने की कीमत घटकर 52 हजार 750 रुपए पर पहुंच गई। वहीं चांदी प्रति किलो की कीमत में 400 रुपये की मंदी आई है। जिसके बाद सराफा बाजार में एक बार फिर बाजारों में ग्राहकों की रौनक देखने को मिल रही है।
जोधपुर शहर में भी10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत घटकर 52 हजार 750 रुपये पर आ गई है। जबकि 22 कैरेट प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत सोने की कीमत 49 हजार 400 रुपये पहुंच गई है। जबकि सोना 18 कैरेट 41 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम और 14 कैरट 33 हजार 100 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, चांदी रिफाइन की कीमत घटकर 69 हजार 100 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है।
सर्राफा कारोबारी दीपक सोनी ने बताया कि रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध की वजह से अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी की कीमत में लगातार बदलाव हो रही है। जो अगले कुछ वक्त तक जारी रहेगा।