भोपाल, 29 मार्च (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में 23 से 30 मार्च तक खेलो इंडिया वूमेन हॉकी लीग 2021/22 (अंडर-21) का फाइनल फेज खेला जा रहा है। इस फेज का दूसरा सेमी फाइनल मुकाबला मंगलवार को प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी सोनीपत और म.प्र. महिला हॉकी अकादमी के मध्य खेला गया। इस मैच में प्रीतम सिवाच अकादमी ने मध्य प्रदेश अकादमी को 2-0 से परास्त किया।
प्रतियोगिता में मंगलवार को खेला गया सेमी फाइनल मुकालबा बेहद रोमांचक रहा। इस मैच में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर सकी। मैच का फैसला शूट आउट के माध्यम से हुआ। शूट आउट मुकाबले में प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी सोनीपत की खिलाड़ी रितिका और तनु ने एक-एक गोल किए, जबकि मप्र महिला हॉकी अकादमी की खिलाड़ी कोई गोल नहीं कर सकी। इस प्रकार प्रीतम सिवाच हॉकी अकादमी सोनीपत ने मुकाबला 2-0 से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरे स्थान के लिए हार्ड लाईन मुकाबला 30 मार्च को मप्र राज्य महिला हॉकी अकादमी और साई-बी के मध्य खेला जायेगा।