नई दिल्ली, 29 मार्च (हि.स.)। टोक्यो पैरालिंपिक के स्वर्ण पदक विजेता शटलर प्रमोद भगत, जिन्हें देश के चौथे सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार, प्रतिष्ठित पद्म श्री से सम्मानित किया गया, ने कहा कि सरकार द्वारा दिया गया यह सम्मान एथलीटों को और अधिक प्रेरित करेगा।
बता दें कि प्रमोद को अक्टूबर 2021 में मेजर ध्यानचंद खेल रत्न पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था और अब भगत प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले पैरा-बैडमिंटन एथलीट बन गए हैं।
प्रमोद ने कहा, “मैं सबसे बड़े नागरिक पुरस्कार, पद्म श्री से सम्मानित होकर बेहद खुश हूं। भारत ने पैरालिंपिक में 5 स्वर्ण पदक सहित 19 पदक जीते थे। सरकार ने हमारी उपलब्धियों की सराहना की है, यह भारत में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा।”
प्रमोद भगत ने सोमवार को एक समारोह में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से प्रतिष्ठित पुरस्कार ग्रहण किया।